Agra News: चालक ने नशे में दाैड़ाई कार...स्कूटी सवारों को राैंदा, एक की माैत; दो गंभीर घायल
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार इलाके में शनिवार देररात हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक पर नशे में टक्कर मारने का आरोप है। एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि हमीद नगर गड्डा निवासी अमीना पत्नी शकील के घर आयोजित कार्यक्रम के बाद उनका बेटा अयान, आमिर और हाफिज गुलाम रसूल को स्कूटी से छोड़ने जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे लोहामंडी की ओर से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में गलत साइड से आ रहा था। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई। अयान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:38 IST
Agra News: चालक ने नशे में दाैड़ाई कार...स्कूटी सवारों को राैंदा, एक की माैत; दो गंभीर घायल #CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews
