Gonda News: युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घरवालों ने काटा हंगामा
यूपी के गोंडा में युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में बने कुएं से बरामद हुआ है। गुरुवार सुबह आसपास के किसानों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकलवाया। मौके पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामला करनैलगंज थाना क्षेत्र के बमपुलुस मोहल्ले का है। यहां के निवासी अकबर अली उर्फ चौधरी (40) की हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम सकरौरा निवासी एक व्यक्ति से अकबर का विवाद था। उसने हत्या करने की धमकी दी थी। परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया बताया गया कि अकबर सात भाई थे। सभी मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। मां नूरजहां, पत्नी नगमा समेत परिवार के लोग पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस से नोंकझोंक हुई। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
#CityStates #Lucknow #Gonda #UttarPradesh #GondaPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 13:39 IST
Gonda News: युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घरवालों ने काटा हंगामा #CityStates #Lucknow #Gonda #UttarPradesh #GondaPolice #VaranasiLiveNews
