UP: अफेयर और मर्डर...बच्चे गए थे स्कूल, प्रेमी ने सीमा को नृशंसता से काटा; आखिर क्यों की पंचायत मित्र की हत्या
यूपी के रायबरेली के लालगंज के भिचकौरा गांव में शनिवार दोपहर पंचायत मित्र सीमा (35) की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही आरोपी राजगीर मिस्त्री राम सुमेर ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की चर्चा है। राजेंद्र पासवान की पत्नी सीमा पंचायत मित्र के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला। गले का आधा हिस्सा कटा था। पास ही हत्या में प्रयुक्त गड़ासा पड़ा था। घटना के समय सीमा के तीनों बच्चे स्कूल गए थे।
#CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliMurder #RaebareliSuicide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 08:09 IST
UP: अफेयर और मर्डर...बच्चे गए थे स्कूल, प्रेमी ने सीमा को नृशंसता से काटा; आखिर क्यों की पंचायत मित्र की हत्या #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliMurder #RaebareliSuicide #VaranasiLiveNews
