Prayagraj : बेकाबू पिकअप वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर

परीक्षा की उम्मीदों के बीच घर का इकलौता बेटा सड़क हादसे का शिकार हो गया। बेकाबू पिकअप वाहन की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। मांडा थाना क्षेत्र के दसवार गांव निवासी विनीत शुक्ल (19) पुत्र दयाशंकर शुक्ल सड़क हादसे में घायल हो गया था।इलाज के दौरान उनकी एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार को वह अपने चचेरे भाई प्रितेश शुक्ल (20) पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ल के साथ बाइक से कोरांव बाजार स्थित पन्नालाल तिवारी वस्त्रालय दुकान में ताला बंद कर अपनी बहन नेहा की ससुराल नहवाई गांव लौट रहा था। रात करीब दस बजे मांडा–कोरांव मार्ग पर कोषड़ा कला स्थित देवकुंड नाथ धाम के समीप जंगल क्षेत्र में पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची मांडा पुलिस ने दोनों को सीएचसी मांडा पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह विनीत शुक्ल ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रितेश कुमार शुक्ल का मांडा स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। विनीत की मौत की खबर मिलते ही दसवार गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक पांच बहनों में इकलौता और सबसे छोटा भाई था। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। विनीत बीए तृतीय वर्ष का छात्र था और शनिवार को उसकी परीक्षा निर्धारित थी। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार को ही मृतक के पिता मध्य प्रदेश बेटे की शादी की बात करने के लिए गए थे। देर रात हुए हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक की मां सावित्री देवी, बहन नेहा, शांति, शकुंतला और रुचि का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा सुरेश चंद्र शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

#CityStates #Prayagraj #PrayagrajCrimeNews #MurderNews #MandaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : बेकाबू पिकअप वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर #CityStates #Prayagraj #PrayagrajCrimeNews #MurderNews #MandaNews #VaranasiLiveNews