Bihar News: तेज रफ्तार बना कहर, सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत; होटल में करता था काम

भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी ओवरब्रिज पर सुबह सवेरे रोड ऐक्सिडेंट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के समीप के निवासी राधा कृष्ण प्रसाद के 31 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है। मंटू कुमार शहर के एक होटल में काम करते थे। वहीं घटना के बाद ओवरब्रिज पर काफी देर तक जाम लग गई। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रोड ऐक्सिडेंट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिले के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पढ़ें:अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी भोजपुर पुलिस, नव वर्ष को लेकर विशेष निगरानी; कटे कइयों के चालान वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। घटना को लेकर मंटू कुमार के बड़े भाई उमेश कुमार ने बताया कि मंटू एक होटल में काम करता था। आज सुबह सब कोई सो ही रहे थे। उसी दौरान बाइक लेकर बिना घर में बताए निकल गया था। जब दुकान पर मैं था उसी दौरान मुझे सूचना मिली कि मेरे छोटे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसके बाद हम लोग आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

#CityStates #Bihar #Patna #BiharRoadAccident #BhojpurNews #BhojpurHindiNews #BhojpurLatestNews #BhojpurViralNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: तेज रफ्तार बना कहर, सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत; होटल में करता था काम #CityStates #Bihar #Patna #BiharRoadAccident #BhojpurNews #BhojpurHindiNews #BhojpurLatestNews #BhojpurViralNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews