UP: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, परिवार में मची चीखपुकार

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के प्रताप नगर सैलई क्षेत्र में बुधवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना से परिजन में चीख-पुकार मच गई। पुलिस के अनुसार मृतक शिवम कुमार (24) पुत्र नेमीचन्द्र, चूड़ी जुड़ाई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार शाम वह रोजाना की तरह अपने कमरे में गया था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो उसकी पत्नी रेनू देवी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर घबराई पत्नी तत्काल अपने सास-ससुर को बुलाने उत्तम नगर सैलई पहुंची। जब परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह कमरे में देखा, तो शिवम का शव दुपट्टे के फंदे के सहारे जंगले से लटका हुआ था। यह मंजर देखते ही परिजनों की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के तमाम लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सीओ सिटी प्रवीण तिवारी का कहना है कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। डेढ़ साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया मृतक शिवम अपने पीछे पत्नी और एक डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे लव्यांश को रोता-बिलखता छोड़ गया है। शिवम तीन भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। इस घटना के बाद से उसकी मां गुड्डी देवी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

#CityStates #Agra #Firozabad #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, परिवार में मची चीखपुकार #CityStates #Agra #Firozabad #UpPolice #VaranasiLiveNews