Bareilly News: युवक पर हमला, जहर पिलाने का आरोप
बरेली। बहन की ससुराल से लौट रहे युवक को दो लोगों ने रिठौरा नहर के पास घेर कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उसको जबरन जहर पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। निजी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के खिरनी गांव निवासी दौलत ने बारादरी थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 27 दिसंबर को उनका बेटा वीकेंद्र अपनी बहन के घर बरेली आया था। यहां से लौटते समय रास्ते में रिठौरा नहर के पास इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अडूपुरा निवासी जगवीर और भोजीपुरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी हेम सिंह ने वीकेंद्र को घेर लिया। उसको बुरी तरह से पीटा और जहर पिला दिया। उनका बेटा वेंटिलेटर पर है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद
#YoungManAttacked #AccusedOfPoisoningHim #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 02:55 IST
Bareilly News: युवक पर हमला, जहर पिलाने का आरोप #YoungManAttacked #AccusedOfPoisoningHim #VaranasiLiveNews
