विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में यंग लीडर्स की अहम भूमिका : धामी
सीएम ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के प्रतिभागियों को दीं शुभकामनाएंअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में यंग लीडर्स की अहम भूमिका है। यह कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का। उन्होंने यह बात मुख्य सेवक सदन में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग संवाद कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने भारत मंडपम नई दिल्ली में नौ से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पहल देश के युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक सशक्त मंच प्रदान करती है। कार्यक्रम से जुड़ना अपने आप में गर्व का विषय है। यह केवल एक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर नहीं बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करने का भी अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को देशभर के प्रतिभाशाली साथियों से सीखने और संवाद करने का अवसर मिलेगा, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 75 युवा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे। जो लोक नृत्य, लोक संगीत, कृषि नवाचार, तकनीकी स्टार्टअप, भाषण, कविता, लेखन आदि क्षेत्रों से चयनित हैं। प्रदेश के यह युवा राष्ट्रीय आयोजन में राज्य के एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे। इन युवाओं पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान परंपरा को प्रदर्शित करने का दायित्व है। कार्यक्रम में निदेशक खेल आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।
#YoungLeadersPlayAnImportantRoleInRealizingTheResolveOfADevelopedIndia:Dhami #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:12 IST
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में यंग लीडर्स की अहम भूमिका : धामी #YoungLeadersPlayAnImportantRoleInRealizingTheResolveOfADevelopedIndia:Dhami #VaranasiLiveNews
