महोबा के ध्यानार्थ:::::कॉल सेंटर कर्मी युवती का घर के पास मिला शव, हत्या की आशंका

- घर से ड्यूटी पर निकली थी, बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने परिजन की तहरीर पर अज्ञात पर दर्ज किया हत्या का मामलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह रविवार सुबह घर से ड्यूटी पर निकली थी, अगले दिन सुबह किराये के मकान से कुछ दूरी पर खड़ी कार के नीचे शव मिला। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। महोबा निवासी युवती के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में उसके छोटे दो भाई हैं। पिछले एक साल से वह बीटा-2 में किराये पर भाइयों के साथ रह रही थी। युवती नोएडा के सेक्टर-60 स्थित एक काल सेंटर में काम करती थी। छोटा भाई हाईस्कूल में पढ़ता है और बड़ा भाई जयपुर की फैक्टरी में काम करता है। रविवार सुबह 7 बजे युवती घर से ड्यूटी के लिए निकली थी। रात 9 बजे छोटे भाई के पास काल कर जल्द घर पहुंचने की बात कही। 10 बजे तक नहीं लौटने पर भाई ने युवती को फाेन किया तो नंबर बंद मिला। रात तीन बजे पड़ोस में रहने वाली भाभी को बहन के घर नहीं आने की जानकारी दी। उन्होंने किसी सहेली के यहां रुकने की बात बोलते हुए सुबह तक इंतजार करने को कहा। साेमवार सुबह करीब 8 बजे किराये के मकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर पार्क के पास खड़ी कार के नीचे आसपास के लोगों ने युवती को मरणासन्न हालत में देखा। भीड़ जुटी देख मौके पर पहुंची भाभी ने युवती की पहचान कर लोगों की मदद से उसे यथार्थ अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजन ने गलत काम के बाद जताई हत्या की आशंका : पीड़ित परिजन का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो युवती के नीचे के हिस्से के कपड़े खिसके थे। कपड़ों पर खून के धब्बे लगे थे और नाक से भी खून निकल रहा था। परिजन ने युवती के साथ गलत काम काम के बाद मारपीट कर गला दबाकर हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है।तहरीर में हादसे या अज्ञात द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई है। अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - सुधीर कुमार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

#YoungGirlDeadBodyFound #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महोबा के ध्यानार्थ:::::कॉल सेंटर कर्मी युवती का घर के पास मिला शव, हत्या की आशंका #YoungGirlDeadBodyFound #VaranasiLiveNews