Kangra News: डिपो में पिछले माह का राशन लेने के लिए बताना होगा पुख्ता कारण

जिले में नए साल से अब तक एक बार भी नहीं खुला बैकलॉगसंवाद न्यूज एजेंसी धर्मशाला। जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब डिपो में बैकलॉग कोटा लेने के लिए उपभोक्ताओं को ठोस और वैध कारण बताना अनिवार्य होगा। जिन उपभोक्ताओं ने पिछले महीने का राशन नहीं लिया है अब उन उपभोक्ताओं को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से पिछला राशन नहीं बांटा जा रहा है। विभाग की ओर से इस माह अभी तक एक बार भी बैकलॉग नहीं खोला गया है। उपभोक्ताओं की ओर से बैकलॉग खुलवाने के लिए बीमारी, बाहर नौकरी या कोई अन्य वैध कारण बताना होगा। इसके बाद विभाग की ओर से बैकलाॅग खोला जाएगा। बैकलाॅग न खुलने के कारण अब लोगों को हर महीने अपने राशन का कोटा लेना ही होगा। अब उपभोक्ता दो महीने का राशन एक साथ नहीं ले पाएंगे।उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिला कांगड़ा में बैकलॉग खोलकर उपभोक्ताओं को राशन का कोटा वितरित कर दिया जाएगा, लेकिन आने वाले समय में धीरे-धीरे बैकलॉग बंद कर दिया जाएगा।

#YouWillHaveToProvideAValidReasonForTakingLastMonth'sRationFromTheDepot. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: डिपो में पिछले माह का राशन लेने के लिए बताना होगा पुख्ता कारण #YouWillHaveToProvideAValidReasonForTakingLastMonth'sRationFromTheDepot. #VaranasiLiveNews