International Yoga Day: योग डायरी में मिलेगी दुनियाभर की जानकारी, रोज हिंदी-अंग्रेजी में साझा होगा वीडियो
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) करीब आने के साथ सरकार योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में योग डायरी जारी करने की भी शुरुआत की गई है। इसमें लोगों को देश-दुनिया में जारी योग से जुड़ी गतिविधियों के बारे में अपडेट मुहैया कराया जाएगा। साथ ही, स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि इस हर सुबह व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच पर जारी किया जाएगा। अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में तैयार इस वीडियो के हर संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरक संदेश दिखेगा। साथ में होगा, आयुष मंत्री का दैनिक मंत्र और योग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। ये भी पढ़ें:बारिश का कहर:मणिपुर में ऑपरेशन जल राहत-II; असम में बाढ़ से 78000 लोग प्रभावित; सिक्किम में फंसे 1500 सैलानी हर दिन जारी होने वाला यह छोटा-सा वीडियो एक डायरी की तरह डिजाइन किया गया है। अगर शनिवार को जारी वीडियो को देखें तो इसमें सबसे पहले दिखेगा पीएम मोदी का संदेश नजर आता है। इसमें उन्होंने बताया है कि योग एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का नेतृत्व करता है जहां सामूहिक ऊर्जा अधिक प्रभावशाली होती है। फिर, ताशकंद में एक योग सत्र के आयोजन, उत्तराखंड के हरिद्वार में मानव शृंखला के आयोजन, गुयाना में डिफेंस फोर्स के योग सत्र जैसी जानकारियां दी गई हैं। ये भी पढ़ें:Point Nemo:धरती के आखिरी छोर पर भी तिरंगा भारतीय नौसेना की दो वीरांगनाओं की उपलब्धि बेमिसाल; जानिए सबकुछ लोग भी साझा कर सकेंगे अपने अनुभव डायरी में सभी से योग कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील भी गई है। साथ ही कहा गया कि अगर वह अपनी योग यात्रा से जुड़े अनुभव साझा करना चाहते हैं तो आईडीवाई डायरी को इसका इंतजार रहेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्सुक लोग अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी idycoordination@gmail.com पर साझा कर सकते हैं।
#IndiaNews #National #InternationalYogaDay #PmNarendraModi #YogaDiary #PratapraoJadhav #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 01, 2025, 07:11 IST
International Yoga Day: योग डायरी में मिलेगी दुनियाभर की जानकारी, रोज हिंदी-अंग्रेजी में साझा होगा वीडियो #IndiaNews #National #InternationalYogaDay #PmNarendraModi #YogaDiary #PratapraoJadhav #VaranasiLiveNews
