Noida News: इनायतपुर में यीडा बनाएगा एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर

इनायतपुर में यीडा बनाएगा एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटरपांच करोड़ से पांच हेक्टेयर भूमि पर होगा निर्माण, शासन को भेजा प्रस्तावअपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देख दिए थे निर्देशमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास के पक्षियों को एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाएगा। इसके लिए यीडा ने इनायतपुर गांव के पास पांच हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली है। वन्य जीवों का सरंक्षण करने के लिए यीडा पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन को भेज दिया है। अनुमति मिलते ही अगले माह से काम शुरू कराने की योजना है।पिछले दिनों नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने कई तरह के पक्षी इनायतपुर रजवाहे पर देखे तो उन्होंने यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को निर्देश दिए कि वह यहां पर वन्य जीव संरक्षण केंद्र बनवाए। इस पर वन्य जीव संस्थान देहरादून से बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन प्लान (जैव विविधता संरक्षण योजना) बनवाया था। इसमें एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का प्रस्ताव दिया गया था। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाने के प्रस्ताव को शासन को भेज दिया गया है। परियोजना की डीपीआर बनवाई जा चुकी है और अनुमति मिलने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

#YEIDAWillSetUpAnimalRescueAndRehabilitationCenterInInayatpur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: इनायतपुर में यीडा बनाएगा एनिमल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर #YEIDAWillSetUpAnimalRescueAndRehabilitationCenterInInayatpur #VaranasiLiveNews