Year Ender 2025: संगठन में नई जान पर बयानों से पार्टी हलकान! 2025 की विदाई से पहले दिग्गी और जोशी ने फोड़ा बम
वर्ष 2025 खत्म होने वाला है, मध्य प्रदेश में इस वर्ष कई चर्चित सियासी किस्से रहे हैं। पार्टियों के अंदर अदरूनी खींचतान से लेकर निजी जिंदगी की खबरें भी सुर्खियां बनी रहीं। साल के अंतिम माह में आरएसएस और भाजपा की तारीफ कर दिग्विजय सिंह ने पार्टी को बड़ा मैसेज दे दिया है। वहीं, पूर्व मंत्री दीपक जोशी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, पूरे साल राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश से सबका ध्यान अनुसूचित जनजाति मंत्री विजय शाह ने खींचा। साथ ही साथ इस साल संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए भाजपा ने नई पहल भी की। अब सरकार के सभी मंत्री प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। आइए अब आपको मध्य प्रदेश के सियासी घटनाओं को सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #YearEnder2025 #MadhyaPradeshPoltics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:32 IST
Year Ender 2025: संगठन में नई जान पर बयानों से पार्टी हलकान! 2025 की विदाई से पहले दिग्गी और जोशी ने फोड़ा बम #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #YearEnder2025 #MadhyaPradeshPoltics #VaranasiLiveNews
