Year Ender 2025: मशक्कत से हुआ संगठन विस्तार और सीएलपी लीडर का चयन... इस साल कांग्रेस में खत्म हुई गुटबाजी
हरियाणा कांग्रेस के लिए साल 2025 सियासी हलचलों, संगठनात्मक बदलावों और अंदरूनी संघर्षों से भरा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता करीब 11 साल बाद प्रदेश में संगठन विस्तार और अनुशासनात्मक कमेटी के गठन को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी खुद चंडीगढ़ पहुंचे थे। इसके बाद उनके निर्देशों पर ही उनकी दिल्ली की टीम ने संगठन विस्तार को अंतिम रूप दिया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह कदम 2026 की राजनीति के लिए मजबूत नींव साबित होगा। इसी साल हरियाणा कांग्रेस को नया प्रदेशाध्यक्ष भी मिला। राव नरेंद्र को कमान सौंपी गई लेकिन इस फैसले के सार्वजनिक होते ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन अजय यादव की नाराजगी खुलकर सामने आई क्योंकि उनके बेटे चिरंजीव भी इस दौड़ में शामिल थे। इसके बावजूद पार्टी ने संगठनात्मक संतुलन साधने की कोशिश की। विधानसभा चुनाव 2024 में हार के करीब एक साल बाद कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष भी मिला है। इस एक साल में हरियाणा विधानसभा के तीन सत्र निकले। नेता प्रतिपक्ष के न चुने जाने के कारण इनमें सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस विधायकों को खूब तंज भी सुनने पड़े थे।
#CityStates #Chandigarh #YearEnder2025 #HaryanaCongress #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:56 IST
Year Ender 2025: मशक्कत से हुआ संगठन विस्तार और सीएलपी लीडर का चयन... इस साल कांग्रेस में खत्म हुई गुटबाजी #CityStates #Chandigarh #YearEnder2025 #HaryanaCongress #VaranasiLiveNews
