Year Ender 2025: विवादों के लिए भी याद किया जाएगा ये साल, जानिए वे घटनाएं जिन्होने देश में मचाई उथल-पुथल

साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। यह साल विभिन्न अच्छी घटनाओं के साथ ही विवादों के लिए भी जाना जाएगा। इनमें राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही विवाद शामिल हैं। इस साल के सबसे बड़े विवाद की बात करें तो वो ऑपरेशन सिंदूर ही होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान में संघर्ष हुआ और दोनों देश युद्ध के हालात में पहुंच गए थे। हालांकि पाकिस्तान ने जल्द ही घुटने टेक दिए और भारत संघर्ष विराम के लिए राजी हो गया। अन्य विवादों की बात करें तो उसमें अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत समेत कई देशों पर लगाया गया भारी-भरकम टैरिफ और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के काम और उस पर राजनीतिक पार्टियों की नाराजगी एक बड़ा मुद्दा बना। तो आइए जानते हैं कि साल 2025 में कौन-कौन से विवाद ऐसे रहे, जिन्होंने देश को झकझोरा। इस साल का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा रहा एसआईआर बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चुनाव आयोग ने वहां मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करने का एलान किया। इसे लेकर देशभर में खूब हंगामा हुआ और विपक्ष ने इस पर कई कानूनी और वैधानिक सवाल भी उठाए। विपक्ष ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को कटघरे में खड़ा किया और चुनाव आयोग पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया। हालांकि चुनाव आयोग और सरकार ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और विपक्ष पर घुसपैठियों को शह देने का आरोप लगाया। बिहार में एसआईआर के तहत 65 लाख नाम हटाए गए। इसके बाद देश के 12 राज्यों में भी एसआईआर प्रक्रिया चल रही है, जिसमें ड्राफ्ट में करीब साढ़े तीन करोड़ नाम कट चुके हैं। चुनाव आयोग की तैयारी पूरे देश में एसआईआर कराने की है।

#IndiaNews #National #YearEnder #YearEnder2025 #YearBiggestControversies #BiggestIssues2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2025: विवादों के लिए भी याद किया जाएगा ये साल, जानिए वे घटनाएं जिन्होने देश में मचाई उथल-पुथल #IndiaNews #National #YearEnder #YearEnder2025 #YearBiggestControversies #BiggestIssues2025 #VaranasiLiveNews