Year Ender 2025: भाजपा की जीत का सफर जारी... शैडो MLA बनाए, चेयरमैनी का इंतजार; पद बचाने में कामयाब रहे बड़ौली
भारतीय जनता पार्टी के लिए 2025 उपलब्धियों से भरा रहा। साल की शुरुआत में नगर निगम चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। संगठन में रिकॉर्ड नियुक्तियां कर प्रदेश में सबसे बड़े संगठन का तमगा हासिल किया। साल भर संगठन के कार्यक्रम चलते रहे, जिससे विधायक से लेकर आखिरी पंक्ति का कार्यकर्ता भी सक्रिय रहा। जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार नहीं जीते वहां शेडो विधायकों की नियुक्ति कर जनता के बीच पार्टी की उपस्थिति भी दर्ज कराई। मन की बात से लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम में नेता के तौर पर सक्रिय रह कर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने संगठन में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वे हर महीने संगठन के साथ बैठक कर सरकार के कामकाज का फीडबैक भी ले रहे हैं। पार्टी के हर कार्यक्रम में वे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ रहा है।
#CityStates #Chandigarh #Haryana #YearEnder2025 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:39 IST
Year Ender 2025: भाजपा की जीत का सफर जारी... शैडो MLA बनाए, चेयरमैनी का इंतजार; पद बचाने में कामयाब रहे बड़ौली #CityStates #Chandigarh #Haryana #YearEnder2025 #VaranasiLiveNews
