Agra News: यशिका के अर्धशतक और कल्पना की सधी गेंदबाजी से यूपी की आसान जीत
आगरा। महिला अंडर-15 वनडे प्रतियोगिता में आगरा की बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कप्तान यशिका की संयमित बल्लेबाजी और कल्पना लोधी की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर यूपी ने शनिवार को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में असम को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आगरा की गेंदबाज कल्पना लोधी ने सात ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी किफायती गेंदबाजी की बदौलत असम की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन टीम की कप्तान आगरा की यशिका ने पारी को संभाल लिया। यशिका ने 75 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। यूपी ने दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। यशिकाऔरकल्पना
#Yashika'sHalf-centuryAndKalpana'sSteadyBowlingPoweredUttarPradeshToAnEasyWin. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:45 IST
Agra News: यशिका के अर्धशतक और कल्पना की सधी गेंदबाजी से यूपी की आसान जीत #Yashika'sHalf-centuryAndKalpana'sSteadyBowlingPoweredUttarPradeshToAnEasyWin. #VaranasiLiveNews
