UP: कटे हाथ, किसी की मिली खोपड़ी, मथुरा हादसे में 19 लोगों की मौत...बोन मैरो, दांतों के पल्प से होगी पहचान
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के 15 मृतकों में किसी के हाथ की हड्डी मिली तो किसी के पैर की, किसी की खोपड़ी तो किसी का सिर्फ हड्डी का एक टुकड़ा ही मिल पाया। हादसे के भयावह मंजर के बाद पुलिस के सामने अपनों की पहचान कराने की सबसे बड़ी चुनाैती है। परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह अस्थियां दिलवा दो। पुलिस ने मृतकों के डीएनए सैंपल लिए हैं। इनका मिलान परिजन के डीएनए से कराया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है। आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में नमूने भेजे गए हैं। हडि्डयों के बोन मैरो और दांतों के पल्प के डीएनए से मृतकों की पहचान होने के आसार हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के बल्देव में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ था। अपने सफर पर निकले यह लोग अंतिम सफर पर चले गए। बसों में लगी आग से मृतकों के शरीर के अंग तक नहीं बचे। पुलिस ने जब मृतकों को निकालने का प्रयास किया तो किसी की हड्डी मिली तो किसी का नरमुंड ही मिल सका। अंतिम संस्कार के लिए लोग भटक रहे हैं।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #YamunaExpresswayAccident #MathuraRoadCrash #BaldevBusFire #DnaIdentification #ForensicLabAgra #BoneMarrowDna #DentalPulpTest #UnidentifiedBodies #TragicAccident #VictimsIdentification #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 08:49 IST
UP: कटे हाथ, किसी की मिली खोपड़ी, मथुरा हादसे में 19 लोगों की मौत...बोन मैरो, दांतों के पल्प से होगी पहचान #CityStates #Agra #UttarPradesh #YamunaExpresswayAccident #MathuraRoadCrash #BaldevBusFire #DnaIdentification #ForensicLabAgra #BoneMarrowDna #DentalPulpTest #UnidentifiedBodies #TragicAccident #VictimsIdentification #VaranasiLiveNews
