यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

मथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों और तीन कारों में लगी भीषण आग ने जमकर तबाही मचाई। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लाशें इस कदर जली हुई हैं, कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है। सात बसों और तीन कारों में आग इतनी भयानक थी कि कई लोगों को तो बचने का मौका ही नहीं मिला। दमकल का गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे के बाद बसों से कंकाल, खोपड़ियां और अधजलीं लाशें निकालीं गईं, तो देखने वालों का कलेजा कांप गया। आग इतनी भयानक थी कि एक्सप्रेस-वे पर सफेद पट्टी तक पूरी तरह पिघल कर मिट गई। कई लाश बस की सीटों पर चिपकी हुईं मिलीं। पुलिस ने इन लाशों को बसों से बाहर निकाला। इनको 17 बैग में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है।

#CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #YamunaExpresswayAccident #BaldevMathura #DenseFogCrash #SevenBusesThreeCarsBurnt #13DeathsConfirmed #SkeletonsFound #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #YamunaExpresswayAccident #BaldevMathura #DenseFogCrash #SevenBusesThreeCarsBurnt #13DeathsConfirmed #SkeletonsFound #VaranasiLiveNews