Noida News: संवरेंगे यमुना सिटी के सरकारी स्कूल

ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में बच्चों को पढ़ाई का माहौल मिले। इसके लिए सरकारी स्कूलों की जरूरतों के आधार पर यमुना प्राधिकरण काम कराएगा। इसमें स्कूलों की मरम्मत के अलावा वहां ई-लाइब्रेरी, बाउंड्रीवाल, पक्का रास्ता निर्माण शामिल हैं। सीईओ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने ऐसे कामों को चिह्नित करना शुरू किया है। खासतौर पर ई-लाइब्रेरी बनाने और उनको अपग्रेड करने काम प्राथमिकता पर होगा। अलीपुरा में यह काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा नगला श्रीगोपाल सहित दूसरे स्कूलों के लिए पक्के रास्ते बनाए जा रहे है। जेएचएस वैलाना में बाउंड्रीवाल की दिक्कत थी। यहां भी सीईओ के निर्देश पर अब काम शुरू होगा।

#YamunaCity'sGovernmentSchoolsWillImprove #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: संवरेंगे यमुना सिटी के सरकारी स्कूल #YamunaCity'sGovernmentSchoolsWillImprove #VaranasiLiveNews