Noida News: यमुना प्राधिकरण की 500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त

- प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर काट रहे थे अवैध कॉलोनी, अधिकारियों ने चलाया अभियान- अमर उजाला में खबर छपने के बाद हुई कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को दनकौर क्षेत्र में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। अभियान के दौरान प्राधिकरण की 500 करोड़ रुपये की करीब 46,000 वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। कई माह से प्रॉपर्टी डीलर यहां अवैध कॉलोनी काट रहे थे। अधिकारियों ने आवंटियों से अपने प्लॉट पर कब्जा कर निर्माण कराने की अपील की। यमुना प्राधिकरण के दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय व सुपरटेक अपकंट्री के पीछे प्राधिकरण की आवंटित संस्थागत की जमीन को आबादी बात कर कई लोगों को प्लॉट बेच दिए थे। चहारदीवारी निर्माण के लिए महिला प्रॉपर्टी डीलर ने ईंट डालकर जेसीबी से कच्चे रास्ते बना दिए थे। मामले की शिकायत उधम नागर व आवंटी रवि नागर समेत अन्य ने की थी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दनकौर में आवंटित प्लॉट की भूमि पर अतिक्रमण होने और अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने आदि की शिकायत अमर उजाला में छपी खबर से संज्ञान में आई थी। अधिकारियों से जांच कराकर अतिक्रमण चिह्नित किया गया और संस्थागत प्लॉट पर निर्माण सामग्री पड़ी थी। उसके बाद प्राधिकरण दस्ते के साथ करीब 46000 वर्ग मीटर से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान अवैध रूप से खड़ी की गई टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां तथा अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शिव अवतार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। कोट दनकौर में लगभग 500 करोड़ कीमत की 46,000 वर्गमीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। भविष्य में प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।- शैलेंद्र सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण

#YamunaAuthority'sLandWorthRs500CroreWasFreed. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यमुना प्राधिकरण की 500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त #YamunaAuthority'sLandWorthRs500CroreWasFreed. #VaranasiLiveNews