Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज के नए भवन में मिलेगी एक्स-रे व प्लास्टर की सुविधा

-मरीजों को तीन भवनों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, एक ही में होगी सुविधा -नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा एक्स-रे व प्लास्टर कक्ष संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के नए भवन में जल्द ही एक्स-रे व प्लास्टर की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को अब तीन भवनों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जबकि एक साथ सभी सुविधाओं के होने से मरीजों के समय की भी बचत होगी। मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन से ओपीडी व प्लास्टर की सुविधा हटाने के बाद मरीजों को तीन भवन का चक्कर लगाने से दर्द और भी बढ़ गया था। आर्थोपेडिक्स के मरीजों को ओपीडी के लिए नए भवन में जाना पड़ता है, उसके बाद एक्स-रे के लिए पुराने भवन का चक्कर लगाने के बाद प्लास्टर लगवाने के लिए ट्राॅमा सेंटर में जाना पड़ता है। इससे मरीजों को तीन भवनों का चक्कर लगाने के साथ सात से आठ सौ मीटर की दौड़ लगानी पड़ती है। पैर से चोटिल मरीज को तीन भवन का चक्कर लगाने में दर्द और भी बढ़ जाता है। मरीजों को इस भागदौड़ से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए अब नए भवन में ही तीनों सुविधाएं करने का निर्देश दिया है। इससे मरीजों को अब पुराने भवन ट्राॅमा सेंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ---------वर्जननए भवन में एक्स-रे व ट्राॅमा सेंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही नए भवन में दोनों स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जाएगा। इससे मरीजों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। -प्रो. राजेश मोहन, प्राचार्य

#X-rayAndPlasterFacilitiesWillBeAvailableInTheNewBuildingOfTheMedicalCollege. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 23:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज के नए भवन में मिलेगी एक्स-रे व प्लास्टर की सुविधा #X-rayAndPlasterFacilitiesWillBeAvailableInTheNewBuildingOfTheMedicalCollege. #VaranasiLiveNews