विश्व युवा दिवस: पहले पांच और अंतिम आठ मिनट में लड़कियों ने दागे तीन गोल, रिवर्स फ्लिक ने लड़कों को दिलाई जीत
World Youth Day: विश्व युवा दिवस पर हुई हॉकी प्रतियोगिता के तहत बालिका और बालक वर्ग के दो मैच हुए। पहले पांच मिनट में एक गोल और अंतिम आठ मिनट में दो गोल मारकर स्टार क्लब ने 3-0 से मैच अपने कब्जे में कर लिया। वहीं, लड़कों ने दूसरे हाफ में रिवर्स फ्लिक कर एक गोल किया और उसी ने वीनस क्लब को 1-0 से जीत भी दिलाई। राष्ट्रीय खिलाड़ी तनु यादव, सोनल सिंह और शालू यादव के शानदार खेल की बदौलत स्टार क्लब ने हॉकी प्रतियोगिता में इंपीरियल क्लब को 3-0 से पराजित कर दिया। बड़ा लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के पांचवें मिनट में स्टार क्लब की तनु यादव ने कोमल के सटीक क्रॉस पास पर गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। दो ही मिनट बाद इंपीरियल क्लब की मोनिका ने काउंटर अटैक किया। लेकिन स्टार क्लब की गोलकीपर दीपिका यादव ने शानदार बचाव कर खतरे को टाला। हाफ टाइम तक यही स्कोर कायम रहा।
#CityStates #Varanasi #Hockey #SportsNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 23:41 IST
विश्व युवा दिवस: पहले पांच और अंतिम आठ मिनट में लड़कियों ने दागे तीन गोल, रिवर्स फ्लिक ने लड़कों को दिलाई जीत #CityStates #Varanasi #Hockey #SportsNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
