विश्व हिंदी दिवस 2026: 'हिंदी है तो हम हैं', इन संदेशों को भेजकर अपनी भाषा का मान बढ़ाएं

World Hindi Diwas 2026 Wishes:भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं होती, वह पहचान होती है, स्मृति होती है और संस्कारों की वाहक होती है। हिंदी उसी पहचान का नाम है, जिसने सदियों से भारत की आत्मा को शब्द दिए हैं। विश्व हिंदी दिवस 2026 हमें एक बार फिर यह सोचने का अवसर देता है कि जिस भाषा में हमने बोलना सीखा, भावनाएं व्यक्त कीं और अपने सपने गढ़े, क्या हम उसका मान उतना ही रखते हैं, जितना रखना चाहिए आज जब दुनिया डिजिटल हो चुकी है, जब भावनाएं स्टेटस, मैसेज और पोस्ट में सिमट गई हैं, तब हिंदी को जीवित रखने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है, हिंदी में संदेश भेजना। एक छोटा सा हिंदी संदेश केवल शब्द नहीं होता, वह यह घोषणा होती है कि हमें अपनी जड़ों पर गर्व है। “हिंदी है तो हम हैं” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक निरंतरता का सत्य है। विश्व हिंदी दिवस पर जब हम शुभकामनाएं, प्रेरणादायक पंक्तियां या साधारण सा अभिवादन भी हिंदी में साझा करते हैं, तो हम अनजाने ही भाषा का विस्तार करते हैं। यह एक शांत लेकिन मजबूत प्रतिरोध है उस सोच के खिलाफ, जो हिंदी को पिछड़ा मानती है। सच यह है कि भाषा कमजोर नहीं होती, उसे बोलने वाले कमजोर पड़ जाते हैं।

#Lifestyle #National #WorldHindiDiwas2026 #Wishes #Quotes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व हिंदी दिवस 2026: 'हिंदी है तो हम हैं', इन संदेशों को भेजकर अपनी भाषा का मान बढ़ाएं #Lifestyle #National #WorldHindiDiwas2026 #Wishes #Quotes #VaranasiLiveNews