World Heritage Day 2025: विश्व विरासत दिवस आज, इन संदेशों के जरिए धरोहरों के संरक्षण के लिए करें जागरूक

World Heritage Day 2025 Wishes: आज यानी 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जा रहा है। विश्व धरोहर दिवस को विश्व विरासत दिवस भी कहा जाता है। यह दिन किसी भी देश के अतीत, उसकी संस्कृति और कला के सबूत को संभाल कर रखने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिन के जरिए विश्व की धरोहरों को विख्यात करके सांस्कृतिक एकजुटता और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाता है। दुनियाभर में प्राकृतिक और सांस्कृतिक कई स्थल हैं जिसमें उस देश की संस्कृति और अतीत के सबूत समाहित हैं। इन्हीं स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित करके उनके संरक्षण के लिए कार्य किया जाता है। भारत में ऐसी ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासतों से समृद्ध है। इन धरोहर या विरासतों के संरक्षण, उनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मिलकर विश्व धरोहर दिवस मनाएं। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर संदेशों के जरिए अपने दोस्तों, परिवार या करीबियों को देश की विरासतों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही इन जागरूकता संदेशों का इस्तेमालसोशल मीडिया, स्कूल कार्यक्रमों, भाषणों या पोस्टर में भी किया जा सकता है।

#Travel #International #WorldHeritageDay2025 #HeritageDay #Wishes #Wallpapers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Heritage Day 2025: विश्व विरासत दिवस आज, इन संदेशों के जरिए धरोहरों के संरक्षण के लिए करें जागरूक #Travel #International #WorldHeritageDay2025 #HeritageDay #Wishes #Wallpapers #VaranasiLiveNews