World Book Fair 2026: रील से रचना तक... साहित्य की ओर लौटते युवा किताबों के बीच खुद को तलाशते दिखे

सोशल मीडिया वाले जमाने में मोबाइल स्क्रीन की तेज रफ्तार दुनिया से निकलकर जब युवा किताबों के पन्नों में ठहरने लगे हैं, तो यह बदलाव सिर्फ पढ़ने की आदत का नहीं, सोच का भी है। विश्व पुस्तक मेले में इस बार भीड़ सिर्फ नई किताबों की नहीं, बल्कि क्लासिक्स, प्रेम कथाओं और पराक्रम से भरी रचनाओं की ओर खिंचती दिखी। उपन्यासों, कविताओं और ऐतिहासिक गाथाओं के बीच युवा न केवल साहित्य को, बल्कि खुद को भी नए सिरे से खोजते नजर आए। साहित्य से इश्क ने पुस्तक मेले में पहुंचाया हर स्टॉल युवा पाठकों से गुलजार है। एक युवा पाठक ने कहा, कि साहित्य से इश्क ने पुस्तक मेले में पहुंचा दिया है। कोई प्रेम उपन्यासों में खोया दिखा, तो कोई कविता संग्रह के पन्ने पलटता हुआ दिखा। एक युवा पाठक ने कहा, अगर किताबें न होतीं, तो शायद भावनाओं को समझना भी मुश्किल हो जाता। साहित्यकार इसे हिंदी और भारतीय भाषाओं की सांस्कृतिक जीत मान रहे हैं।

#CityStates #DelhiNcr #WorldBookFair2026Delhi #DelhiHindiNews #DelhiLatestNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Book Fair 2026: रील से रचना तक... साहित्य की ओर लौटते युवा किताबों के बीच खुद को तलाशते दिखे #CityStates #DelhiNcr #WorldBookFair2026Delhi #DelhiHindiNews #DelhiLatestNewsInHindi #VaranasiLiveNews