Roorkee News: नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला

खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग : स्मार्ट असिस्टेंट जो आपके लिए दिन-रात काम करता है विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य तकनीक के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा जिसमें कॉलेज की 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता एवं प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला में हरिद्वार विश्वविद्यालय के डीन डॉ. रविंद्र सैनी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस प्रकार एक व्यक्तिगत सहायक की तरह कार्य कर शिक्षा, करियर और दैनिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। साथ ही उन्होंने एआई की सहायता से समय प्रबंधन, पढ़ाई को सरल बनाने और कठिन विषयों को आसानी से समझने के व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी। डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।कार्यशाला में वरिष्ठ छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य की इस उभरती तकनीक को गहराई से समझा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता, गायत्री, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार सहित छात्राएं अंजलि, विशाखा, निकिता, वंशिका, पूजा, अर्चना, वैष्णवी आदि उपस्थित रहीं।

#WorkshopOnArtificialIntelligenceAtNationalGirlsInterCollege #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला #WorkshopOnArtificialIntelligenceAtNationalGirlsInterCollege #VaranasiLiveNews