Ashes: 'दोहरे मापदंडों से बचना जरूरी'; अश्विन का आईसीसी और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पंडितों पर निशाना?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया, जिसके बाद पिच की प्रकृति को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई। 10 मिमी घास वाली इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा और कुल छह सत्रों में 36 विकेट गिर गए। इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज की और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। मौजूदा एशेज में अब तक चार में से दो टेस्ट दो दिन में खत्म हुए, जबकि एक टेस्ट चार दिन और एक टेस्ट पांच दिन में खत्म हुआ है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट पंडित उस तरह से पिच को लेकर हमलावर नहीं हुए हैं, जैसा वे भारत आने पर स्पिन पिचों पर मैच दो दिन में खत्म होने पर करते हैं। अश्विन ने इसी को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए।
#CricketNews #Cricket #International #RAshwin #McgPitch #AshesTest #EnglandVsAustralia #PitchControversy #TestCricketConditions #CricketAustralia #FastBowlers #DoubleStandards #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:49 IST
Ashes: 'दोहरे मापदंडों से बचना जरूरी'; अश्विन का आईसीसी और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पंडितों पर निशाना? #CricketNews #Cricket #International #RAshwin #McgPitch #AshesTest #EnglandVsAustralia #PitchControversy #TestCricketConditions #CricketAustralia #FastBowlers #DoubleStandards #VaranasiLiveNews
