Chamba News: महिला मंडलों और विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
भरमौर (चंबा)। विकास खंड भरमौर के तहत गरोला स्कूल में वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ बीडीओ कार्यालय भरमौर के अधीक्षक गोपाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जनजागरूकता और वाटरशेड विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण, जल स्रोतों के संवर्धन और प्राकृतिक संसाधनों के सतत महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण को जल आंदोलन बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महिला मंडलों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरोला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, महिला मंडलों और स्थानीय लोगों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 23:05 IST
Chamba News: महिला मंडलों और विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
