Chamba News: महिलाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान
चुराह (चंबा)। नई चेतना 4.0 एवं राष्ट्रीय लैंगिक समानता अभियान के तहत विकास खंड तीसा में खंड स्तरीय महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नई चेतना 4.0 एवं राष्ट्रीय लैंगिक समानता अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समान अधिकार, अवसर और सम्मान दिलाकर समाज को सशक्त बनाना है। उन्होंने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी चंपा ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल सही मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग और आत्मविश्वास की है। खेल सहित हर क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उनके साथ आई दो अन्य महिला खिलाड़ियों का भी मंच से परिचय करवाया गया। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता लतीफ मोहम्मद, सीडीपीओ वीना (तीसा) तथा पंचायत निरीक्षक पम्मी कुमार, यासीन उपस्थित रहे।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:37 IST
Chamba News: महिलाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
