Noida News: महिला खिलाड़ियों ने झटके कई पदक

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क तीन स्थित सिटी हॉक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया अस्मिता एथलीट लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14, 16 में करीब 250 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किए। अंडर 14 में ट्रायथलॉन ए में आरोही ने पहला, रिया ने दूसरा और अनिका ने तीसरा स्थान पाया। ट्रायथलॉन बी में विभूति पहले, तेजस्वी दूसरे और राशि तीसरे पायदान पर रहीं। वहीं ट्रायथलॉन सी में सान्वी कालरा पहले, विभूति दूसरे और सृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 16 में 60 मीटर में शिखा पहले, नैना दूसरे और समिति तीसरे पायदान पर रहीं। 600 मीटर में मोनिका पहले, दूसरे पर समिति और जानवी तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 16 लॉन्ग जंप में तनु पहले, पायल दूसरे और आंचल तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं शॉट रेस में दिव्या पहले, आरवी दूसरे और उदिशा तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में पहले स्थान पर अनुष्का, साक्षी दूसरे और प्रिया यादव तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओमप्रकाश आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। ब्यूरो

#WomenPlayersWonManyMedals #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महिला खिलाड़ियों ने झटके कई पदक #WomenPlayersWonManyMedals #VaranasiLiveNews