Chamba News: चंबा के चौगान नंबर दो में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार का अवसर

चंबा। चंबा के चौगान नंबर दो में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए देसी उत्पादों के स्टॉल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। यहां महिलाएं देसी दाल, शीरा और विभिन्न प्रकार के अचार बेच रही हैं, जिनकी अच्छी बिक्री हो रही है। लोग इन शुद्ध और घरेलू उत्पादों को पसंद कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से महिलाओं को चौगान नंबर दो में स्थान उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे अपने उत्पादों को आसानी से बेच सकें। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में दयावंती, अनिता, निशा देवी, सपना देवी का कहना है कि इस पहल से उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग से महिलाओं का उत्साह बढ़ा है और भविष्य में वे अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 00:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा के चौगान नंबर दो में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार का अवसर #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews