Mandi News: महिलाओं ने एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने की उठाई मांग

सुंदरनगर (मंडी)। महिला एवं बाल विकास विभाग सुंदरनगर के रोहांडा सर्कल सुपरवाइजर और कार्यकर्ताओं के सहयोग से रोहांडा पंचायत में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि बाजारों में एसिड की खुलेआम बिक्री घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। इसे रोकना बेहद जरूरी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से एसिड की अनियंत्रित बिक्री पर तुरंत कार्रवाई, दुकानों की जांच और नियमों के सख्त पालन की मांग की।सर्कल सुपरवाइजर नर्वदा शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा बंद करो, विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान एसिड हमले की पीड़ित ममता देवी का मामला भी प्रमुखता से उठाया गया। गंभीर रूप से घायल ममता को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। रैली में उपस्थित महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता को जल्द से जल्द न्याय मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़िता को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग उठाई।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: महिलाओं ने एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने की उठाई मांग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews