Shahjahanpur News: शराब की दुकान के विरोध में डंडे लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, जाम लगाकर किया हंगामा

शाहजहांपुर के मोहल्ला अहमदपुर रेती में स्थित शराब की दुकान के बाहर खड़े होकर शराब पीने और महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने के विरोध में क्षेत्रीय लोग भड़क उठे। शनिवार को हाथ में डंडे लेकर महिलाओं ने पुत्तूलाल चौराहा से हथौड़ा चौराहे की ओर जाने वाले पीएसएचएल मार्ग पर बल्ली बांधकर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि शराब की दुकान और कैंटीन बंद की जाए। नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकान की कैंटीन बंद कराने तथा दुकानों की निगरानी के लिए दो आबकारी सिपाहियों की ड्यूटी लगाए जाने का आश्वासन दिया। इस पर करीब दो घंटे बाद जाम खोल दिया गया।

#CityStates #Shahjahanpur #LiquorShop #WomenProtest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: शराब की दुकान के विरोध में डंडे लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, जाम लगाकर किया हंगामा #CityStates #Shahjahanpur #LiquorShop #WomenProtest #VaranasiLiveNews