Kotdwar News: महिलाओं और बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तीसरे दिन हुए रचनात्मक कार्यकोटद्वार। अग्र वंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तीसरे दिन श्री वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार की ओर से रचनात्मक कार्यों के साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल की देखरेख में रविवार सुबह गोपाल गोलोक धाम में गोवंश को चारा देकर पौधरोपण किया गया। सामान्य ज्ञान में परिधि, प्रखर, राधिका, पेंटिंग में कामेश, एंजल, कनिष्का क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। बिंदी प्रतियोगिता में समृद्धि ने प्रथम, दक्ष ने द्वितीय, वैभव व अथर्व तृतीय रहे। म्यूजिकल चेयर रेस के जूनियर वर्ग में समृद्ध, आरव, वैभव, सीनियर वर्ग में वेदिका, राघव, प्रखर, स्पून रेस के जूनियर वर्ग में समृद्धि, वानी, दक्ष, सीनियर वर्ग में मौलिक, प्रियांशु, माधव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।महिलाओं की साड़ी ट्रैपिंग प्रतियोगिता में दीप्ति, प्रिया, श्वेता, साड़ी पैकिंग में अदिति, प्रिया, कनिका, पासिंग-पासिंग गेम में प्रिया, श्वेता, विनती एवं म्यूजिकल चेयर रेस में दीपाली, नेहा, प्रीति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। महिलाओं की प्रतियोगिता अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, पूर्ति अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल एवं मीनाक्षी गर्ग व बच्चों की आशीष अग्रवाल, गिरिजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, जीवन जैन, नवीन अग्रवाल, शुभम गर्ग, प्रतीक गुप्ता की देखरेख में हुईं।महिलाओं की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अदिति अग्रवाल, अमिता गर्ग, कनिका जैन, डॉ. ऋचा जैन, बच्चों की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सचिन मित्तल, विकास गुप्ता, नीरज गुप्ता, विनती अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, कनिका मित्तल, छवि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, प्रीति गुप्ता शामिल रहीं। कार्यक्रम में युवा सभा के अंकुर अग्रवाल, सांध्य गुप्ता, वरुण अग्रवाल, अभिषेक बंसल आदि का सहयोग रहा।

#WomenAndChildrenParticipatedInSeveralCompetitions. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: महिलाओं और बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा #WomenAndChildrenParticipatedInSeveralCompetitions. #VaranasiLiveNews