Meerut News: घर में घुसा महिला का प्रेमी, देवर के आने पर भागा

सरधना। क्षेत्र के एक गांव में बीती बृहस्पतिवार रात महिला का प्रेमी घर में घुस आया। इस दौरान महिला का देवर शौच के लिए उठा तो आरोपी युवक उसे धमकी देकर भाग गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया कि महिला का पति उस समय काम पर बाहर था और युवक ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया। महिला के देवर ने जब उसे देख लिया तो शोर मचाया। इससे आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिवम निवासी पिलखुवा जिला हापुड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

#Woman'sLoverEntersHouse #FleesWhenBrother-in-lawArrives #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: घर में घुसा महिला का प्रेमी, देवर के आने पर भागा #Woman'sLoverEntersHouse #FleesWhenBrother-in-lawArrives #VaranasiLiveNews