Raebareli: महिला पंचायत मित्र की गड़ासा से गला रेतकर हत्या, आरोपी ने जहर खाकर दी जान; प्रेम-प्रसंग में वारदात

यूपी के रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भिचकौरा गांव में शनिवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। गांव निवासी पंचायत मित्र सीमा (35) की गड़ासा से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामसुमेर ने भी खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक, मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने घटना के कारण का खुलासा नहीं किया है। हालांकि ग्रामीणों में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। मृतका सीमा के जेठ रमेश की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

#CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli: महिला पंचायत मित्र की गड़ासा से गला रेतकर हत्या, आरोपी ने जहर खाकर दी जान; प्रेम-प्रसंग में वारदात #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RaebareliPolice #VaranasiLiveNews