Bareilly News: दुपट्टे से गला कसकर महिला की हत्या, तालाब किनारे कीचड़ में दबाया शव, नहीं हो सकी पहचान
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा वन गांव में मंगलवार को तालाब किनारे महिला का शव कीचड़ व काई में दबा मिला। कुत्ते जब शव को कीचड़ से खींच रहे थे, तब ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकाला तो महिला के गले में दुपट्टा कसा मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी। फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम चमन सिंह भड़ाना ने बताया कि नवादा वन गांव के रकबे में दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन के पास तालाब किनारे महिला का शव कीचड़ व काई से ढका हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव निकलवाया गया। शव किसी शादीशुदा महिला का था, जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष लग रही थी। उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था, इससे लग रहा था कि उसकी हत्या करके शव यहां छिपाने की कोशिश की गई है। चूंकि पितांबरपुर रेलवे स्टेशन से यह स्थान कुल 500 मीटर दूर है, तो आशंका ये भी जताई जा रही है कि ट्रेन में किसी अपराध के बाद हत्या कर शव तालाब में छिपाने की कोशिश की गई हो। शव एक या दो दिन ही पुराना लग रहा है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanMurdered #Police #Crime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:17 IST
Bareilly News: दुपट्टे से गला कसकर महिला की हत्या, तालाब किनारे कीचड़ में दबाया शव, नहीं हो सकी पहचान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanMurdered #Police #Crime #VaranasiLiveNews
