Bareilly News: तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या, पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली के सुभाषनगर इलाके में तेजाब पिलाकर विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए गए। विवाहिता के पिता ने सुभाषनगर थाने में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। नवाबगंज इलाके के परोथी निवासी छेदालाल ने सुभाष नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा का विवाह आठ महीने पहले ही सुभाषनगर के शांति विहार निवासी मनोज से किया था। शादी में छह लाख रुपये खर्च किए थे। पूजा ससुराल गई तो पति मनोज, ससुर रामदयाल, सास शांति देवी, जेठ मुनीश कुमार, राकेश कुमार, जेठानी और ननद शिवदेवी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जब पूजा गर्भवती हुई तो सास और ननद ने उसकी पिटाई कर दी।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanMurdered #Crime #Police #DowryCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या, पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanMurdered #Crime #Police #DowryCase #VaranasiLiveNews