Mandi News: महिला की पीलिया से मौत की आशंका, एम्स से स्वास्थ्य रिकॉर्ड मांगा

सरकाघाट (मंडी)। सरकाघाट क्षेत्र के धार जोल निवासी 22 वर्षीय महिला अनुष्का शर्मा की एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति के अनुसार महिला पीलिया से ग्रस्त थी। महिला की पीलिया से मौत की आशंका से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। विभाग इस संबंध में जांच पड़ताल कर रहा है। इसके लिए एम्स से स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड तलब किया गया है। जिला व ब्लॉक से टीमें भेजी गई हैं। क्षेत्र में पीलिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पति संतोष कुमार ने बताया कि लगभग तीन हफ्ते पहले अनुष्का की तबीयत बिगड़ी। उनकी सास ने अनुष्का को मायके में ले जाकर भोरंज उपमंडल के बस्सी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था मगर जब वहां ठीक नहीं हुई तो उसे एम्स बिलासपुर भेज दिया गया लेकिन करीब चार दिन पहले एम्स में अनुष्का ने दम तोड़ दिया। संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के कथनानुसार उसकी पत्नी अनुष्का शर्मा को पीलिया था।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन्क्यूबेशन टाइम पीरियड के तहत दिसंबर महीने तक यह मरीज सामने आ सकते हैं। क्योंकि सबसे पहले 19 नवंबर को मरीज सामने आए थे। दूषित जल पीने के बाद इसके लक्षण काफी दिनों बाद सामने दिखाई देते हैं। अधिकतर पीलिया से पीड़ित मरीज बरच्छवाड़ क्षेत्र व बरच्छवाड़ स्थित सरकाघाट कॉलेज से ही सामने आ रहे हैं। दूषित जल का सेवन ही पीलिया का कारण माना गया है। हालांकि विभाग अभी यही मान रहा है कि अभी सामने आ रहे मरीजों ने 19 नवंबर या इससे पहले ही इस तरह के जल का सेवन किया होगा और अब लक्षण सामने आ रहे हैं।वहीं, सरकाघाट कॉलेज प्राचार्य आरआर कौंडल ने बताया कि पानी की टंकियां और स्रोत साफ करवा दिए हैं। पेयजल सैंपल भी सभी ठीक हैं जबकि जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक हाजरी ने बताया कि सैंपल सभी पास पाए गए हैं। क्लोरीन लगातार हो रही है।उधर, सीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जिला के स्वास्थ्य संस्थान में महिला उपचाराधीन नहीं थी। एम्स से भी रिकॉर्ड मांगा गया है। सरकाघाट में टीमें भेजी गई हैं। विभाग निगरानी कर रहा है। दिसंबर महीने में अब तक कुल 30 पीलिया से पीड़ित मरीज सामने आ चुके हैं। सरकाघाट अस्पताल में 20 पीलिया से पीड़ित मरीजों का उपचार जारी है।पिछले कुछ दिनों में कुल 20 पीलिया से ग्रस्त मरीज सरकाघाट अस्पताल पहुंचे हैं जबकि एक नया पीलिया पीड़ित मरीज बुधवार को सरकाघाट अस्पताल में भर्ती हुआ है।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: महिला की पीलिया से मौत की आशंका, एम्स से स्वास्थ्य रिकॉर्ड मांगा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews