Ujjain News: व्यापारी को बिना बताए सहयोगी ने खरीदी 359 किलो सोयाबीन, पत्नी की फर्म को बेचने का आरोप
मंडी व्यापारी को बिना जानकारी दिए उसके सहयोगी और मुनीम द्वारा सोयाबीन खरीदकर उसे अपनी पत्नी की फर्म को बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडी व्यापारी विजय पिता अमृतलाल कोठारी ने पुलिस को बताया कि वे मंडी में एवीएस कंपनी के लिए सोयाबीन की खरीददारी का कार्य करते हैं। इस काम में सहायता के लिए उन्होंने बजरंग नगर निवासी नंदकिशोर जायसवाल को नौकरी पर रखा था। नंदकिशोर कंपनी के बिल के माध्यम से मंडी में खरीदी करता था। ये भी पढ़ें:Ujjain:महाकाल दर्शन और सिंहस्थ को मिलेगी रफ्तार, दिसंबर 2026 तक तैयार होगी 46 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क कुछ समय से कामकाज ठीक नहीं होने पर विजय कोठारी ने नंदकिशोर को काम से हटा दिया था लेकिन कंपनी की रसीद उसके पास ही रह गई। इसी बीच तीन-चार दिन पहले विजय कोठारी ससुराल में गमी के कारण रतलाम गए हुए थे। इस दौरान नंदकिशोर ने कथित रूप से कंपनी की रसीद का दुरुपयोग करते हुए 359 किलो सोयाबीन बीज की खरीद कर ली और उसे अपनी पत्नी मीनल जायसवाल के नाम से पंजीकृत फर्म दर्श इंटरप्राइजेस को बेच दिया। सोयाबीन खरीदी की जानकारी विजय कोठारी को उस समय लगी जब मंडी से किसानों को भुगतान के लिए फोन आया। सूचना मिलते ही वे तुरंत उज्जैन पहुंचे और किसानों का भुगतान किया। इसके बाद उन्होंने नंदकिशोर जायसवाल और मुनीम अखिलेश के खिलाफ चिमनगंज थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #SoybeanPurchase #AccountantAccusedOfFraud #MarketTrader #UjjainMarket #ChimanganjPoliceStation #PoliceEngagedInInvestigation #UjjainNews #FraudCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 21:02 IST
Ujjain News: व्यापारी को बिना बताए सहयोगी ने खरीदी 359 किलो सोयाबीन, पत्नी की फर्म को बेचने का आरोप #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #SoybeanPurchase #AccountantAccusedOfFraud #MarketTrader #UjjainMarket #ChimanganjPoliceStation #PoliceEngagedInInvestigation #UjjainNews #FraudCase #VaranasiLiveNews
