Rohtak News: कोहरे की दस्तक के साथ एक्यूआई 300 पार, ग्रैप तीन लागू
रोहतक। सदी के इस सीजन में शनिवार को पहली बार कोहरा पड़ने के साथ एक्यूआई भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। एक्यूआई बढ़ते ही सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने दिल्ली एनसीआर में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) तीन लागू कर दिया है। इसके तहत अब निर्माण और विध्वंस पर रोक, डीजल व जनरेटर वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। सीजन का शनिवार को पहला कोहरा पड़ा तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान देर शाम घने कोहरे से पूरा शहर ढक गया। दिनभर वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 298 से बढ़कर 305 तक पहुंच गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना कि 26 नवंबर को ग्रैप-तीन हटाने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था लेकिन शनिवार को दिल्ली एनसीआर में फिर से इसे लागू कर दिया गया जिसकी वजह से सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया है। स्वास्थ्य संबंधी बढ़ सकती है समस्या कोहरा और प्रदूषण बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। पीजीआई के पल्मोनरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग और बच्चे सुबह-शाम की सैर को कम करें। दो लेयर का मास्क का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में कठिनाई, एलर्जी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ग्रैप को लागू होने के बाद लोगों को आयोग के नियमों का पालन करना चाहिए। कोहरा बढ़ने से स्मॉग की समस्या भी प्रमुख रहेगी। सीएक्यूएम की ओर से ग्रैप तीन को लागू कर दिया है। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वायु गुणवत्ता को सामान्य रखने में आमजन सहयोग करें। -दिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।
#WithTheOnsetOfFog #TheAQICrosses300 #AndGRAPStage3IsImplemented. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:51 IST
Rohtak News: कोहरे की दस्तक के साथ एक्यूआई 300 पार, ग्रैप तीन लागू #WithTheOnsetOfFog #TheAQICrosses300 #AndGRAPStage3IsImplemented. #VaranasiLiveNews
