Haryana News: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर विपक्ष ने घेरने की बनाई रणनीति

हरियाणा विधानसभा का 26 से 28 दिसंबर तक चलने वाला शीतकालीन सत्र हंगामेदार होगा। सत्र के शुरुआत वाले दिन से ही सदन में एमबीबीएस की बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा उठाया जाएगा। वहीं, विपक्षी दल बेरोजगारी, प्रॉपर्टी आईडी, फसल खराब, डीएपी की कमी आदि मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। खासकर कांग्रेस राहुल गांधी की तीन दिन हरियाणा में रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टूटी सड़कों, बिजली और पानी की समस्याओं को भी सदन में उठाएगी। इसके लिए कांग्रेस ने सोमवार सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई है। सत्र की अवधि को लेकर अंतिम निर्णय सोमवार सुबह होने वाली सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में लिया जाएगा। भाजपा पहले से ही सरकार की उपलब्धियां गिनाने और विपक्षियों की काट के लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए अलग-अलग विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। सरकार ने बॉन्ड पॉलिसी से लेकर तमाम मुद्दों का सरकार आंकड़ों समेत जवाब देने के लिए तैयारी की है। इसी प्रकार, डिप्टी सीएम जजपा विधायकों की बैठक लेकर सत्र को लेकर प्राथमिकताएं पहले से ही तय कर चुके हैं। सत्ताधारी पार्टियों के विधायकों ने भी अपने-अपने हलके की समस्याओं और लंबित चल रही परियोजनाओं को लेकर सवाल लगाए हैं। कुंडू उठाएंगे एमबीबीएस पॉलिसी का मुद्दा सत्र के पहले दिन सबसे पहले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रश्न काल शुरू होगा। प्रश्न काल में महम से विधायक बलराज कुंडू ने एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी का सवाल उठाया है। कुंडू ने सरकार से पूछा है कि एमबीबीएस डिग्री के लिए नई बॉन्ड नीति गरीब विद्यार्थियों के लिए कितनी लाभकारी है। साथ ही वर्ष 2014 से अब तक कितने चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

#CityStates #Chandigarh #Haryana #National #HaryanaNews #HaryanaCongress #HaryanaBjp #HaryanaVidhanSabhaNews #HaryanaVidhansabhaWinterSession #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana News: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर विपक्ष ने घेरने की बनाई रणनीति #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #HaryanaNews #HaryanaCongress #HaryanaBjp #HaryanaVidhanSabhaNews #HaryanaVidhansabhaWinterSession #VaranasiLiveNews