पंजाब में सर्दी का कहर: न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री गिरा, अमृतसर में कोल्ड डे; घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी
पंजाब में ठंड का कहर जारी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति रही, जबकि राज्य में घने कोहरे और शीतलहर का असर बना रहा। न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह सामान्य के पास पहुंच गया। बठिंडा 4.4 डिग्री के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। घने कोहरे के कारण एसबीएस नगर में दृश्यता केवल 50 मीटर, पटियाला में 400 मीटर, लुधियाना में 500 मीटर और अमृतसर में 800 मीटर तक ही सीमित रही। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे बना हुआ है। सबसे अधिक 17.8 डिग्री का अधिकतम तापमान रूपनगर में रिकॉर्ड किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 11.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे था। अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: लुधियाना 14.0 डिग्री, पटियाला 14.8 डिग्री, पठानकोट 16.5 डिग्री, बठिंडा 14.7 डिग्री, मानसा 16.2 डिग्री, होशियारपुर 14.6 डिग्री और फाजिल्का 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह शीतलहर और कोहरे का असर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
#CityStates #Patiala #Punjab #WinterIntensifiesInPunjab #ColdDayInAmritsar #YellowAlert #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 07:48 IST
पंजाब में सर्दी का कहर: न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री गिरा, अमृतसर में कोल्ड डे; घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी #CityStates #Patiala #Punjab #WinterIntensifiesInPunjab #ColdDayInAmritsar #YellowAlert #VaranasiLiveNews
