Winter Pet Care: सर्दियों में आपका पालतू जानवर जाता है बीमार? सीखें देखभाल के ये जरूरी तरीके
वसुंधरा वाथम मीरा बालकनी में खड़ी थी, जब स्वेटर के बावजूद उसे शॉल की जरूरत महसूस हुई। शॉल लेने वह कमरे की ओर बढ़ ही रही थी कि उसे याद आया कि पिछली सर्दियों में उसका हमेशा उछल-कूद करने वाला प्यारा ब्रूनो कैसे सिकुड़कर चुपचाप एक जगह लेटा रहता था। डॉक्टर ने बताया था कि सर्दियां मनुष्यों के साथ ही पेट्स के लिए भी चुनौतीपूर्ण होती हैं, क्योंकि उन्हें जोड़ों का दर्द, आलस, कम ऊर्जा, ठंड लगना और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता का सामना करना पड़ता है। यह याद आते ही मीरा बालकनी में जाने के बजाय ब्रूनो के पास गई और बोली, “इस बार तुम्हें बीमार नहीं होने दूंगी।” गरम-आरामदायक बिस्तर मीरा ने सबसे पहले ब्रूनो का बिस्तर बदला। उसने एक मोटा, मुलायम और गरम कंबल लेकर उसे कमरे के उस हिस्से में रखा, जहां ठंडी हवा नहीं आती। गरम बिस्तर न सिर्फ पेट्स की थकान दूर करता है, बल्कि सर्दियों में जोड़ों के दर्द को भी कम करता है। साथ ही मीरा ने घर में उन जगहों पर कालीन बिछाए, जहां ब्रूनो ज्यादा खेलता है, ताकि वह फर्श पर सीधे न सोए और ठंड लगने के कारण बीमार न पड़े। सही ग्रूमिंग मीरा को डॉक्टर ने बताया था कि उसे ब्रूनो को सर्दियों में गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए। नहलाने के बाद उसे तौलिये में लपेटकर ड्रायर से हल्का-सा सुखाएं, ताकि उसके फर पर कोई नमी न रहे। साथ ही सबसे जरूरी, पेट्स को जरूरत से ज्यादा नहलाना उचित नहीं है, क्योंकि इससे उनकी त्वचा रूखी हो सकती है। आप उनकी नियमित ब्रशिंग कर फर में प्राकृतिक तेल लगा सकती हैं, जिससे उसे ठंड कम महसूस होगी। स्वेटर, जैकेट और शूज अगर आप सर्दियों की सुबह या शाम को अपने पेट्स को स्वेटर, ऊनी जैकेट और पंजों में आरामदायक शूज पहनाकर बाहर ले जाएं तो वे सर्दी से बचकर आराम से मस्ती कर पाएंगे। मीरा भी जब ब्रूनो को स्वेटर पहनाकर बाहर ले जाती है तो वह खूब मस्ती करता है। सर्दियों में छोटे बालों वाले या उम्रदराज पेट्स को कपड़े जरूर पहनाएं, क्योंकि ठंडी हवाओं से सांस संबंधी समस्याएं और शरीर का तापमान गिरने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं सर्दियों में धूप कम ही खिलती है, लेकिन जब भी खिलती है, आप अपने पेट्स को धूप में लेकर जाएं। धूप उनकी हड्डियों और जोड़ों के लिए फायदेमंद होती है और उनके मूड तथा ऊर्जा के स्तर को भी बेहतर बनाती है। पौष्टिक भोजन सर्दियों में पेट्स की ऊर्जा तेजी से खर्च होती है, इसलिए उन्हें पौष्टिक आहार देना जरूरी है। मीरा, ब्रूनो को हल्का गरम सूप, उबली सब्जियां, चिकन और उबले अंडे देती है। डॉक्टर ने मीरा को बताया था कि पौष्टिक भोजन न सिर्फ पेट्स को गरम रखता है, बल्कि उनकी प्रतिरक्षा क्षमता भी बढ़ाता है। हालांकि यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि उन्हें हमेशा ताजा और हल्का गरम पानी भी दें, ताकि वे डिहाइड्रेट न हों। हल्का गरम भोजन पशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन कहते हैं,यदि आपके पेट्स गर्भवती या नवजात हैं तो सर्दियों में उनकी देखभाल बेहद जरूरी है। उन्हें ठंड से बचाने वाले गरम कपड़े पहनाएं और हल्की धूप में कुछ देर अवश्य घुमाएं। धूप उनके शरीर को गरम रखती है और स्वास्थ्य बेहतर बनाती है। बहुत सुबह या देर शाम की ठंड में उन्हें बाहर न ले जाएं। दिन में वॉक कराना अधिक सुरक्षित है। सर्दियों में पेट्स में टिक्स की समस्या बढ़ती है, इसलिए नियमित जांच और बिस्तर की सफाई जरूरी है। अपने पेट्स को हल्का गरम भोजन दें और हीटर वाले कमरे से बाहर ले जाते समय तापमान का अनुकूलन होने दें। ये सावधानियां आपके प्यारे पेट्स को सर्दी के पूरे मौसम में अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने में मदद करेंगी।
#Lifestyle #National #WinterTips #PetCare #DogCare #CatCare #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:45 IST
Winter Pet Care: सर्दियों में आपका पालतू जानवर जाता है बीमार? सीखें देखभाल के ये जरूरी तरीके #Lifestyle #National #WinterTips #PetCare #DogCare #CatCare #VaranasiLiveNews
