Noida News: राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज होंगे रवाना

नोएडा (संवाद)। गौतमद्ध नगर से चयनित कबड्डी खिलाड़ी 9 जनवरी को सर्कल स्टाइल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में शामिल होने लेने के लिए शुक्रवार को नैनीताल के लिए रवाना होंगे। इसी 10 से 12 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में देश भर की टीमें शामिल होंगी। प्रतियोगिता में चंचल शर्मा, अदिति रावल और आरती उत्तर प्रदेश टीम की ओर से मैदान में उतरेंगी। जिला कबड्डी संघ गौतम बुद्ध नगर के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन उनके निरंतर बेहतर प्रदर्शन और राज्य स्तर पर उपलब्धियों के आधार पर हुआ है। टीम की जिम्मेदारी कोच श्वेता उपाध्याय और प्रबंधक सोनम संभालेंगी। वहीं प्रतियोगिता के दौरान अजय शर्मा, यशोदा सैनी और रचना यादव आधिकारिक रूप से मौजूद रहेंगी।

#WillLeaveTodayForTheNationalKabaddiCompetition #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आज होंगे रवाना #WillLeaveTodayForTheNationalKabaddiCompetition #VaranasiLiveNews