Kangra News: पत्नी ने पति को भेजा नशा निवारण केंद्र, बहन ने दर्ज करवाई अपहरण की रिपोर्ट
धर्मशाला। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव में पत्नी द्वारा पति को जबरन नशा निवारण केंद्र भेजने पर परिजनों ने अपहरण की एफआईआर दर्ज करवा दी। मामले में ऊना स्थित नशा निवारण केंद्र के संचालकों पर व्यक्ति के साथ मारपीट करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने नशा निवारण केंद्र संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार धर्मशाला के समीपवर्ती गांव के एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पत्नी अपने मायके में रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही ससुराल आई थी। इस दौरान भी उसने पति को नशा करते हुए पाया। पति की नशे की आदत से तंग आकर पत्नी ने ऊना स्थित एक नशा निवारण केंद्र के संचालकों को बुलाया और शुक्रवार रात को पति को जबरदस्ती उनके साथ भेज दिया।जब केंद्र के कर्मचारी व्यक्ति को घसीटते हुए ले गए तो उसकी बहन ने भाई के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। दिलचस्प बात यह है कि पति को केंद्र भिजवाने के तुरंत बाद पत्नी वापस अपने मायके लौट गई। धर्मशाला पुलिस ने शिकायत मिलते ही ऊना स्थित नशा निवारण केंद्र से संपर्क साधा। पुलिस का दबाव बढ़ता देख केंद्र के संचालक रात को आनन-फानन में व्यक्ति को कांगड़ा के गगल में छोड़ गए। आरोप है कि व्यक्ति को नशा निवारण केंद्र ले जाते और वापस छोड़ते समय व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है। पुलिस के पुख्ता सूत्रों ने बताया कि मामले में अपहरण और मारपीट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 20:39 IST
Kangra News: पत्नी ने पति को भेजा नशा निवारण केंद्र, बहन ने दर्ज करवाई अपहरण की रिपोर्ट #KangraNews #TodayKangraNews #KangaHindiNews #VaranasiLiveNews
