Sonipat Crime:घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, आशीर्वाद गार्डन में करता था चौकीदार की नौकरी
सोनीपत में घरेलू कलह से दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार की नौकरी करने वाले रामकिशन की उनकी पत्नी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतक रामकिशन करीब एक साल से परिवार के साथ आशीर्वाद गार्डन में रह रहा था और वहीं चौकीदार का काम कर रहा था। वारदात की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आरोपी पत्नी फरार है और सोनीपत पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
#Crime #Sonipat #Haryana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:52 IST
Sonipat Crime:घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, आशीर्वाद गार्डन में करता था चौकीदार की नौकरी #Crime #Sonipat #Haryana #VaranasiLiveNews
