Jayashree Ullal: कौन हैं जयश्री उल्लाल, जिन्होंने सुंदर पिचाई-सत्या नडेला को पीछे छोड़ दिया?
टेक की दुनिया में लंबे समय तक पुरुषों का आधिपत्य रहा, लेकिन जयश्री उल्लाल ने इस धारणा को चुपचाप तोड़ दिया। भारतीय मूल की यह महिला आज दुनिया की सबसे अमीर टेक CEOs में गिनी जाती हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में उनका नाम शामिल होना सिर्फ दौलत की कहानी नहीं, बल्कि नेतृत्व, दूरदृष्टि और महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। नेटवर्थ के मामले में उन्होंने गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और बिना किसी शोर के इतिहास रच दिया। आइए जानते हैं कौन हैं जयश्री उल्लाल। कौन हैं जयश्री उल्लाल जयश्री उल्लाल एक भारतीय मूल की अमेरिकी बिजनेस लीडर हैं। वह दुनिया की अग्रणी नेटवर्किंग कंपनी एरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष और सीईओ हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ, पर परवरिश और शिक्षा भारत से जुड़ी रही। उन्होंने उस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद टेक इंडस्ट्री में कदम रखा, जब महिलाओं के लिए यह क्षेत्र लगभग बंद दरवाज़ा माना जाता था। हुरुन लिस्ट 2025 में क्यों खास है जयश्री उल्लाल का नाम यह सवाल केवल रैंकिंग का नहीं, प्रभाव का है। इस लिस्ट में शामिलदुनिया की सबसे अमीर महिला टेक CEOs में स्थान होना उपलब्धि है। इस लिस्ट के मुताबिक, उन्होंनेसुंदर पिचाई और सत्या नडेला से अधिक व्यक्तिगत नेटवर्थ कमाई। उनका नाम सिलिकाॅन वैली कीसबसे प्रभावशाली लीडर्स में शुमार है।यह उपलब्धि बताती है कि कंपनी चलाना और कंपनी बनाना दो अलग बातें हैं, और जयश्री ने दूसरी राह चुनी। एरिस्टा नेटवर्क्स को ग्लोबल पावरहाउस कैसे बनाया यह सफलता अचानक नहीं आई। जयश्री ने एरिस्टा नेटवर्क्स को क्लाउड नेटवर्किंग का लीडर बनाया।डेटा सेंटर्स और AI-ड्रिवन नेटवर्किंग में कंपनी का दबदबा रहा।लगातार इनोवेशन, रिसर्च और लाॅन्ग टर्म विजन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। वाॅल स्ट्रीट पर जयश्री नेएरिस्टा नेटवर्क्सको भरोसेमंद नाम बनाया।
#Shakti #National #JayshreeUllal #RichestCeoWoman #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:40 IST
Jayashree Ullal: कौन हैं जयश्री उल्लाल, जिन्होंने सुंदर पिचाई-सत्या नडेला को पीछे छोड़ दिया? #Shakti #National #JayshreeUllal #RichestCeoWoman #VaranasiLiveNews
