Kartik Sharma: हर गेंद पर छक्के लगाने में माहिर! सीएसके ने 14.20 करोड़ में खरीदा, धोनी के रिप्लेसमेंट बनेंगे?
आईपीएल 2026 की नीलामी में राजस्थान के 19 साल के क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने चमक बिखेरी है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने प्रशांत वीर की बराबरी की, जिन्हें कुछ ही मिनट पहले सीएसके ने ही 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। कार्तिक अपनी सिक्स हीटिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक राजस्थान के भरतपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। यहीं जन्मे और पले-बढ़े कार्तिक ने कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना लक्ष्य बना लिया था। घरेलू क्रिकेट में वह राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। इसके अलावा वह स्थानीय लीग में उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स का भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
#CricketNews #International #KartikSharma #CskKartikSharma #Ipl2026Auction #KartikSharmaProfile #Six-hittingBatsman #YoungWicketkeeperBatsman #MsDhoniReplacement #RajasthanCricketer #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 17:29 IST
Kartik Sharma: हर गेंद पर छक्के लगाने में माहिर! सीएसके ने 14.20 करोड़ में खरीदा, धोनी के रिप्लेसमेंट बनेंगे? #CricketNews #International #KartikSharma #CskKartikSharma #Ipl2026Auction #KartikSharmaProfile #Six-hittingBatsman #YoungWicketkeeperBatsman #MsDhoniReplacement #RajasthanCricketer #VaranasiLiveNews
